नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- रॉयल एनफील्ड अब सिर्फ पेट्रोल इंजन तक सीमित नहीं रहना चाहती। कंपनी ने भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मोटरसाइकिल पर काम शुरू कर दिया है। दिलचस्प बात ये है कि यह पहला मेनस्ट्रीम टू-व्हीलर ब्रांड है जिसने इस सेगमेंट में कदम रखा है। आने वाले वक्त में कंपनी Flying Flea C6 और S6 नाम की इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च करेगी। इसके अलावा 250cc हाइब्रिड बाइक और ऑल-इलेक्ट्रिक Himalayan (HIM-E) भी लाइनअप में शामिल हैं। आइए जानते हैं कंपनी की अपकमिंग बाइक के बारे में विस्तार से।Flying Flea C6 रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Flying Flea C6, 2024 में मिलान (इटली) के EICMA शो में पहली बार नजर आई थी। जबकि साल 2025 में इसे मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों में शोकेस भी किया गया और लद्दाख में टेस्टिंग के दौरान देखा गया। इस ब...