नई दिल्ली, जुलाई 25 -- रॉयल एनफील्ड ने अपने मौजूदा मोटरसाइकिल ओनर्स के लिए क्रॉस-स्पोक व्हील्स की कीमत में भारी बढ़ोतरी की है। कंपनी ने इसे 12,424 रुपए से बढ़ाकर 40,000 रुपए से ज्यादा कर दिया है। जबकि नए खरीदारों के लिए इन्हें मूल कीमत पर ही उपलब्ध कराया जा रहा था। अब यह स्थिति बदल गई है, क्योंकि नए ग्राहकों से भी ज्यादा कीमत ली जा रही है। कंपनी ने पुरानी कीमत पर क्रॉस-स्पोक व्हील्स उपलब्ध कराने के लिए व्यापक रूप से प्रशंसा की गई थी। उसने 12,424 रुपए (टैक्स समेत) की कीमत पर हिमालयन 450 के नए और मौजूदा दोनों ओनर्स के लिए एक्स्ट्रा थे। पिछले महीने यह स्थिति बदल गई जब रॉयल एनफील्ड ने क्रॉस-स्पोक व्हील्स की कीमत में वृद्धि करके इसे 40,000 रुपए से ज्यादा कर दिया। हालांकि, इस भारी बढ़ोतरी का असर शुरुआत में केवल ट्यूब्ड स्पोक व्हील वैरिएंट वाले ...