नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- TVS मोटर अपनी पहली एडवेंचर बाइक (ADV) मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है। यह भारत में मोस्ट अवेटेड मोटरसाइकिल लॉन्च में से एक है। इसे 2025 ऑटो एक्सपो में थोड़े समय के लिए पेश किया गया था। अब, टीवीएस ने 15 अक्टूबर को अपाचे RTX 300 के संभावित लॉन्च के लिए मीडिया को BYD इनवाइट भेज रही हैं। एडवेंचर बाइक सेगमेंट में तेजी के साथ TVS इस कॉम्पटीशन को बढ़ाने करने का इरादा रखती है। जहां हीरो मोटोकॉर्प, रॉयल एनफील्ड, कावासाकी और येज्दी जैसे अन्य ब्रांड्स के साथ OEM भी मौजूद हैं। अपाचे RTX 300 एक ऑल-आउट ऑफ-रोडर होने के बजाय एक सेमी-फेयर्ड एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल है। इसमें हाई-स्पीड ट्रेल्स और अन्य इलाकों के लिए उपयुक्त ऑफ-रोड कैपेसिटी होंगी, लेकिन हार्डकोर ऑफ-रोडिंग के लिए नहीं। इस मोटरसाइकिल का 2025 ऑटो एक्सपो में कम समय ...