कानपुर, जून 15 -- कानपुर सुपर प्रीमियम लीग की ओर से आयोजित वेटरेंस क्रिकेट लीग सीजन-3 में रविवार को चार मुकाबले खेले गए। जिसमें रॉयल इलेवन, कैरेबियन ब्लूज, जेबीके फ्रेंड्स और एएए क्रिकेट क्लब ने अपने-अपने मैच में जीत दर्ज की। बीसीए ग्राउंड में खेले गये पहले मैच में जोंटी ठाकुर (15 रन देकर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने कानपुर सुपर जाएंट्स की टीम 20 ओवर में 94 रन ही बना सकी। जवाब में खेलने उतरी एएए क्रिकेट क्लब की टीम ने 18.4 ओवर में 8 विकेट पर 95 रन बनाकर मैच दो विकेट से जीता। जोंटी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे मैच में रिजवान अंसारी की 71 गेंद पर 192 रन की आक्रामक शतकीय पारी की बदौलत रॉयल इलेवन ने 20 ओवर में 287 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी रॉयल वारियर की टीम 108 रन पर ढेर हो गई। इससे रॉयल इलेवन ने 108 रन से जीत दर्ज ...