भागलपुर, जुलाई 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बीएन कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे केपीएल सीजन-8 के दौरान शुक्रवार को ब्लास्टर्स और रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर बनाया। कप्तान फहीम ने 63, संजीव छोटू ने 43 और बादल ने 24 रनों का योगदान दिया। ब्लास्टर की ओर से गेंदबाजी में अंकुर सिन्हा, दीपक, आशुतोष और विशाल ने एक-एक विकेट झटका। 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लास्टर्स की टीम 15 ओवरों में आठ विकेट पर 179 रन ही बना सकी। रोमांचक मुकाबले में ब्लास्टर्स की टीम को तीन रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। बल्लेबाजी में अंकुर के ने 44, शानू मिर्जा ने 39, विशाल और शालू ने 17-17 रनों का योगदान ...