प्रयागराज, मई 9 -- प्रयागराज, संवाददाता। बंगाली समाज कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती प्रत्येक वर्ष वैशाख माह की 25वीं तिथि को मनाता है। शुक्रवार को जयंती समारोह आयोजित होगा लेकिन कविगुरु का इस शहर से बहुत ही गहरा नाता वर्ष 1908 में जुड़ा था जब उन्हें पश्चिम बंगाल के प्रतिष्ठित प्रकाश वोगों समाज ने बंगला पुस्तकों के प्रकाशन पर रॉयल्टी देने से इनकार कर दिया था। तब केपी इंटर कॉलेज के पहले प्रधानाचार्य व कविगुरु के अभिन्न मित्र रामानंद चटर्जी ने उनकी मुलाकात इंडियन प्रेस के संस्थापक बाबू चिंतामणि घोष से कराने और रॉयल्टी दिलाने का वादा किया। यहां आने पर प्रेस के संस्थापक के साथ कविगुरु की मुलाकात हुई और उन्होंने अपनी बंगला पुस्तकों को प्रकाशित कराने के लिए 25 फीसदी रॉयल्टी की मांग की। संस्थापक के प्रपौत्र अरिंदम घोष बताते हैं कि रॉयल्टी को ल...