शाहजहांपुर, अप्रैल 6 -- बगैर रॉयल्टी पेपर-एनओसी व बिना जीएसटी पेपर पूरे किए ईंट भट्टों का संचालन कर राजस्व का लाखों रुपए का चूना लगा रहे, अवैध पांच भट्टों को बंद कराते हुए एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने कलान तहसील में बड़ी कार्यवाही की है। जिसके बाद जिले में अनाधिकृत रुप से संचालित हो रहे अन्य भट्टा संचालकों में हड़कंप मच गया। रविवार की दोपहर एडीएम वित्त कलान एसडीएम अभिषेक प्रताप सिंह व खनन अधिकारी अभिषेक पटेल के साथ कलान क्षेत्र में पांच भट्टों में जय सियाराम ईट उद्योग- लक्ष्मणपुर, माया ईट उद्योग मलेवा, महादेव ईट उद्योग जाखिया, सिद्धि विनायक ईट उद्योग बारा कलां व केदारनाथ ईट उद्योग पृथ्वीपुर ढाई कलान का निरीक्षण किया। उक्त भट्टा संचालक लोग रॉयल्टी पेपर, प्रदूषण एनओसी, जीएसटी आदि पेपर को न उपलब्ध करा पाए, जिस पर एडीएम का पारा हाई हो गया।

हिंद...