गढ़वा, मई 30 -- कांडी। बीडीओ राकेश सहाय ने मनरेगा योजना के 14 प्रखंड आपूर्तिकर्ताओं के विरुद्ध मनरेगा अंतर्गत कटौती की गयी रॉयल्टी की बकाया राशि जमा नहीं करने को लेकर पत्र जारी किया है। उक्त सभी प्रखंड आपूर्तिकर्ताओं पर वित्तीय वर्ष 2018 -19 से 2024 -25 तक 42 लाख 45 हजार 206 रुपए रॉयल्टी की राशि बकाया है। उनमें मेसर्स मां इंटरप्राइजेज, दुबे इंटरप्राइजेज, त्रिदेव स्टोन चिप्स, सच्चिदानंद पांडेय, अर्शी इंटरप्राइजेज, प्रिंस ट्रेडर्स, जगदंबा ट्रेडर्स, त्रिदेव इंटरप्राइजेज, कमलेश सिंह, गुप्ता इंटरप्राइजेज, अजय कुमार गुप्ता, एसके ट्रेडर्स व अरविंद कुमार शामिल हैं। बीडीओ ने अपने आदेश में कहा है कि मनरेगा अंतर्गत कटौती की गई रॉयल्टी की बकाया राशि जमा नहीं स्वेच्छाचारिता और सरकारी राशि के गबन करने की मंशा को दर्शाता है। बीडीओ ने 4 जून 2025 तक रॉयल्ट...