बिजनौर, जुलाई 10 -- भाजयुमो जिलाध्यक्ष रॉबिन चौधरी पर हमले के प्रकरण में पुलिस प्रशासन की लचर कार्यवाही के साथ ही भाजपा के जिला संगठन पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि बाहरी जिले के नेता तो भाजयुमो जिलाध्यक्ष की सुध लेने गांव तक पहुंच गए, लेकिन जिला संगठन के पदाधिकारी प्रकरण में चुप्पी साधे बैठे हैं। इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है। गौरतलब है कि बीते रविवार की रात भाजयुमो जिलाध्यक्ष रॉबिन चौधरी की गाड़ी को घेरकर हमले का मामला सामने आया था। इसका वीडियो पर खूब वायरल हुआ था। रॉबिन की ओर से दर्ज रिपोर्ट के अनुसार मित्र को छोड़ने जाते समय रास्ते आरा मशीन वाले खालिद व उसके बेटे अब्दुल्ला तथा तीन अज्ञात लोगों ने उसकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर घेर ली। आरोप है कि भीड़ ने रॉबिन की गाड़ी घेर ली और गालियां देते हुए जान से मारने की नीयत...