जमशेदपुर, जुलाई 28 -- रॉबिन हुड आर्मी ने मिशन संकल्प 78 की शुरुआत की। इसका उद्देश्य 78 लाख नागरिकों तक मदद पहुंचाना और भारत के 78 सामुदायिक भवनों का जीर्णोद्धार है। वहीं, इस मिशन के तहत ढाई लाख कच्चे भोजन पैकेट वितरित किए जाएंगे और दो सामुदायिक स्थानों को बेहतर बनाया जाएगा। इन स्थानों की सफाई, हरियाली युक्त माहौल और जन उपयोगी बनाया जायेगा। बिष्टूपुर राजस्थान भवन में रविवार को रॉबिन हुड आर्मी ने अभियान को लॉन्च किया। इसके सदस्य भवानी शंकर अग्रवाल व अरुण ठाकुर ने कहा कि आम जन चावल, दाल, सोया सॉस, बिस्किट और नमक जैसे जरूरी सामान दान कर सकते हैं। रॉबिन हुड आर्मी एक जीरो-फंड स्वयंसेवी संस्था है, जो देश के 400 शहरों और दुनिया भर के 14 देशों में काम कर रही है। पूरा मिशन स्वयंसेवकों, नागरिकों और उन सहयोगियों की आरे से चलाया जा रहा हैं। मौके पर ज्...