नई दिल्ली, जुलाई 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अपने बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन में सामने आने पर भाजपा ने निशाना साधा है। पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी की टिप्पणी से स्पष्ट होता है कि यह उनके लिए राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक मामला है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी भ्रष्टाचार से अर्जित वाड्रा की संपत्तियों की रक्षा के लिए सामने आए हैं। त्रिवेदी ने विपक्षी 'इंडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा, संसद सत्र शुरू होने से पहले ही यह गठबंधन आंतरिक कलह का शिकार हो गया है। त्रिवेदी ने आरोप लगाया, राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के संवैधानिक पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। जब राहुल गांधी यह कहते हैं कि रॉबर्ट वाड्रा पर दुर्भावनापूर्ण और राजनीतिक प्रतिशोध की...