नई दिल्ली, जुलाई 17 -- सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार्जशीट दाखिल की है। ईडी ने गुरुवार को उनके खिलाफ शेखोपुर लैंड डील केस में चार्जशीट फाइल की। इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है और उसकी जांच के लिए ही ईडी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस चार्जशीट में रॉबर्ट वाड्रा के अलावा कुछ और लोगों एवं कंपनियों के भी नाम शामिल हैं। यह मामला गुरुग्राम के शेखोपुर में हुई लैंड डील का है, जिसमें डीएलएफ को जमीन ट्रांसफर की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...