सोनभद्र, जून 27 -- सोनभद्र, संवाददाता। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सत्र 2024 -26 की प्रयागराज में 25 जून को हुई प्रथम बैठक में सोनभद्र जिला मुख्यालय के रॉबर्ट्सगंज नगर से अहरौरा होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) जंक्शन तक नई रेल लाइन बिछाये जाने का मुद्दा उठा। इसके साथ ही अमृत योजना के तहत सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर कराए जा रहे कार्यो को समय से कराने का भी मुद्दा उठा। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेंद्र चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जोनल सलाहकार समिति के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम की तरफ से भेजे गए लिखित सुझाव, एजेंडा का जवाब देते हुए बताया गया कि सोनभद्र स्टेशन का पूर्ण विकास कार्य उच्च गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। इसे शीघ्र ही पूर्ण कर दिया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर कोच इंडिकेटर, डिस्प्ले बोर्...