चक्रधरपुर, जुलाई 30 -- चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल के बिसरा-बंडामुंडा मार्ग स्थित कुकड़ा गेट रेलवे फाटक आज (बुधवार) को रात 9 बजे से गुरुवार तड़के 4 बजे तक बंद रहेगा। कूकड़ा गेट लेबल क्रॉसिंग में पटरियों का रॉबराइजिंग के लिए गेट बंद रखा जाएगा। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीईएन (कॉर्डिनेशन) के निर्देश पर विभागीय कर्मियों के द्वारा यह कार्य पूरा किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए रेलवे की ओर से बताया गया है कि इस अवधि में कुकड़ा गेट के डाउन लाइन की रेल पटरियों को रबराइज किया जायेगा। गौरतलब है कि रेलवे का यह गेट बिसरा और राउरकेला को जोड़ता है। यहां पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जारी है। यह एकमात्र सड़क होने के कारण किसी भी परिस्थिति में जब कुकड़ा गेट बंद किया जाता है, तो लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मौके...