बागपत, जून 27 -- खेकड़ा। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना गुरुवार सुबह की है। लोनी स्थित अमर कॉलोनी निवासी अजीत अपनी पत्नी कामिनी के साथ पाबला गांव में रिश्तेदार के यहां गया हुआ था। दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे कि मवीकलां गांव के पास के पास दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर सामने से तेज गति में रॉन्ग साइड से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी कैलाश ...