मेरठ, मई 25 -- मेरठ। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत मार्शल पिच के पास रॉन्ग साइड आ रही बुलेट ने एक पिता पुत्र को टक्कर मार दी। टक्कर में पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी बुलेट चालक बुलेट छोड़कर फरार हो गया। बाइक के नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान के प्रयास में पुलिस जुटी हैं। जवाहरपुर निवासी मोनिका ने पुलिस को बताया कि उनका पति सचिन अपने पिता प्रेमराज को बाइक पर सवार होकर मार्शल पिच के पास दवा दिलाने गया था। मार्शल पिच के पास गलत दिशा में तेज रफ्तार में आये बुलेट सवार ने सचिन की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरे। बुलेट सवार युवक अपनी बाइक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घायल पिता-पुत्र को उठाकर उनका उपचार कराया गया। हादसे में सचिन को गंभीर चोट आई हैं। जबकि प्रेमराज पहले से ही बीमार थे, हादसे में वह भी घा...