हापुड़, जुलाई 3 -- वो हंसी-खुशी का कारवां, जो चला था राहों में, एक पल में खामोश हो गया, बिखर गए राहों में ...हाफिजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात को राष्ट्रीय राजमार्ग 334 पर बेकाबू कैंटर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक समेत पांच बच्चों की मौत हो गई। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव मोहल्ला रफीकनगर और चार शव मोहल्ला मजीदपुरा में पहुंचे तो वहां चीख पुकार मच गई। शवों को देख परिजन बेसुध हो गए, मोहल्ले के लोगों की आंखें नम हो गई। कई घरों में चूल्हे भी नहीं चले। बड़ी संख्या में लोग मृतकों के घर शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचे । पांचों शवों को नम आंखों के बीच सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। मोहल्ला रफीकनगर निवासी दानिश चिनाई मिस्त्री का काम करता है। बुधवार को दानिश अपनी पत्नी रेशमा और दोनों पुत्री सुमायरा (6 वर्ष), माय...