बुलंदशहर, जुलाई 14 -- सिकंदराबाद। यातायात नियमों की अनदेखी वाहन चालकों को भारी पड़ती है। वाहन चालक फेर से बचने के चक्कर में रॉन्ग साइड चलते हैं। जिससे हादसों के होने का अंदेशा बना रहता है। यातायात पुलिस और अफसर इससे आंखें मूंदे बैठे हैं। यातायात नियमों के लिए चलाए जाने वाला अभियान ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ करता है। सिकंदराबाद क्षेत्र से नेशनल हाईवे-34 गुजरता है। नेशनल हाईवे के दोनों तरफ सर्विस लेन होनी चाहिए। लेकिन औद्योगिक क्षेत्र में अधिकांश जगह सर्विस लेन ना होने की वजह से वाहन चालक हादसे की परवाह किए बिना रॉन्ग साइड से होकर गुजरते हैं। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र समेत कई स्थानों पर पेट्रोल पंप या अपने गांव जाने के लिए भी वाहन चालक रॉन्ग साइड में चलते हैं। इसके पीछे वाहन चालक द्वारा फेर से बचना हैं। जिससे वाहन चालक रिस्क ले लेते है...