कन्नौज, दिसम्बर 8 -- कन्नौज, संवाददाता । सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस और परिवहन विभाग सीटबेल्ट, हेलमेट, ट्रिपलिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करें। यदि बार-बार चालान के बावजूद चालक नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जाएं। यह बात डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कही। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के लिए कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए व्यापक रणनीति तैयार कर उसे पूरी दृढ़ता से लागू किया जाए। साथ ही, आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्...