गंगापार, फरवरी 2 -- रीवा प्रयागराज हाईवे के बुंदावा पुलिया के पास रविवार को एक टाटा मैजिक रॉन्ग साइड से जाते समय ट्रक से टकरा गई। हादसे में मैजिक में बैठे तीन लोग घायल हो गए। घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के गौहनिया रीवा राजमार्ग पर बुंदावा पुलिया पर हुई। ट्रक और मैजिक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। रविवार लगभग तीन बजे मनकवार के मैदपुर गांव निवासी नीरज बिन्द बुंदावा से मैजिक पर पुआल लाद कर विपरीत दिशा से अपने घर जा रहा था, सामने से आ रही ट्रक और मैजिक में टक्कर हो गई। जिससे मैजिक पर बैठे नीरज, अंशिका व राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची घूरपुर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...