रांची, जनवरी 5 -- रांची, संवाददाता। लोहे के रॉड से हमला कर जान से मारने की नियत के आरोप में फंसे उमेश साहू को अदालत से राहत नहीं मिली। अपर न्यायायुक्त एके तिवारी की अदालत ने उसकी ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका सुनवाई के पश्चात खारिज कर दी। यह मामला अरगोड़ा थाना कांड संख्या 247/2025 से जुड़ा है, जिसमें आरोपी पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया गया है। अभियोजन और सूचक के अधिवक्ता ने जमानत याचिका का कड़ा विरोध किया। अभियोजन के अनुसार, 15 नवंबर 2025 की शाम करीब 4 बजे आरोपी उमेश साहू सूचक के घर पहुंचा, गाली-गलौज की और लोहे के रॉड से सिर पर वार किया, जिससे सूचक बेहोश हो गया और खून बहने लगा। गवाहों के बयानों में भी इस हमले की पुष्टि हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...