लखनऊ, अप्रैल 20 -- काकोरी, संवाददाता। पारा के डूडा कॉलोनी में रविवार दोपहर युवती पर दबंगों ने रॉड से हमला किया। सिर फटने से घायल को अस्पताल ले जाया गया। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपित को तलाश रही है। डूडा कॉलोनी निवासी खुशबू सोनी के मुताबकि रविवार सुबह 11 बजे आयुष, मोनू, शीतल पाल और बृजेश ने घर में घुस कर मारपीट की थी। विरोध करने पर आरोपितों ने रॉड से हमला कर खुशबू का सिर फोड़ दिया। खून से लथपथ युवती के शोर मचाने पर हमलावर भाग गए। पीड़िता के मुताबिक शनिवार को भी आरोपितों ने धमकी दी थी। पुलिस में शिकायत करने पर समझौता किया था। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच 17 हजार रुपयों को लेकर विवाद है। खुशबू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों को तलाश रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...