रुद्रपुर, जुलाई 6 -- सितारगंज। मोबाइल खोजने के बहाने साथ ले जाकर दो युवकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एक युवक ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ऋषि सिंघल पुत्र लालचंद सिंघल निवासी शक्तिगढ़ वार्ड नंबर 4 ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक जुलाई की देर रात हर्ष मल्लिक पुत्र सोबन कुमार मल्लिक निवासी शिव मंदिर वार्ड नंबर 3 शक्तिगढ़ स्कूटी से उसके घर पर अपने साथी निखिल कालड़ा पुत्र राजू कालड़ा निवासी गूलरभोज के साथ आया। मोबाइल खोने और उसकी तलाश में चलने के लिए कहा। वन शक्ति मंदिर के समीप अचानक स्कूटी रोककर उस पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। इससे उसके सिर में गम्भीर चोट आई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...