संवाददाता, अप्रैल 18 -- गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के भेलऊर ढड़ौला गांव में गुरुवार की रात दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने प्रदीप कुमार यादव उर्फ गोलू (35) नामक युवक की रॉड से पीटकर हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हत्या की वजह अवैध संबंध बताई जा रही है। प्रदीप के साथ पत्‍नी की तरह रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि उसने रेप मामले में जेल गए एक होटल संचालक के खिलाफ गवाही दी थी। तभी से उसे धमकियां मिल रही थीं। सहजनवा के सेमरडाड़ी निवासी प्रदीप कुमार यादव पुत्र रमेश प्रसाद आठ साल से भेलऊर ढड़ौला गांव की एक महिला के साथ पति-पत्नी की तरह रहता था। दोनों साथ में रील भी बनाते थे। महिला को उसके पति ने छोड़ दिया है। गुरुवार की रात महिला के खेत में गेहूं की दवरी हो रही थी। प्रदीप वहीं ...