गाज़ियाबाद, दिसम्बर 16 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र के दुहाई गांव में पारिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई ने युवक पर रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। सिर, मुंह, हाथ और टांगों पर ताबड़तोड़ वार से किए गए, जिससे युवक की टांग टूट गई और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। घायल की पत्नी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दुहाई गांव में रहने वाली मंजू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते 11 दिसंबर की शाम करीब सात बजे उनके पति अरविंद कुमार दुकान से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनके जेठ मनजीत सिंह ने रास्ते में रोककर लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि जेठ ने सिर और टांगों पर कई बार वार किए, जिससे उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो जेठ यह कहता हुआ भाग निकला कि उसने अरविं...