भभुआ, नवम्बर 18 -- सभी घायलों को इलाज कराने के लिए एंबुलेंस से लाया गया सदर अस्पताल घर को उजाड़ने का विरोध करने पर हुई मारपीट, पुलिस कर रही है जांच (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के भुआवलपुर में बुधवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में घनश्याम बिंद, उसकी पत्नी उषा देवी, पुत्र अमरजीत कुमार, पुत्र सीताराम कुमार तथा उसकी पुत्री चंद्रघंटा कुमारी शामिल हैं। घायलों ने बताया कि उनके गांव के ही एक परिवार के लोग उसके घर को उजाड़ने लगे। उन्होंने इसका विरोध किया तो वह लोग लोहे के रॉड और लाठी से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिए। घटना की सूचना पर भुआवलपुर पहुंची थाने की पुलिस ने घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंची, जहां के चिकित्सक द्वारा सभी घायलों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया ...