मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- गाली गलौज का विरोध करने पर युवक को लोहे की रॉड मार कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर के वार्ड नंबर 2 निवासी अंकित भील पुत्र सुंदरलाल भील ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह अपने मकान पर स्कूटी खड़ा कर रहा था आरोप है कि तभी वार्ड नंबर 2 निवासी दीपक और उसके पिता हीरालाल ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी, विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने उसे लात घूंसों से मारपीट कर अपने कमरे में बंद कर लिया। आरोप यह भी है कि दीपक ने उसके सिर में लोहे की रॉड मारकर घायल कर दिया और कानूनी कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...