हरिद्वार, सितम्बर 6 -- न्यू हरिद्वार में बिना किसी बोर्ड लगाए गुपचुप तरीके से घर में संचालित हो रहे अस्पताल में चालीस वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। ऑपरेशन के दौरान दो अगस्त को हाथ में डाली रॉड को निकलवाने पहुंचे मृतक श्रीचंद को क्या पता था कि रॉड निकलवाना उसकी जान पर बन जायेगा। भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति कह रहा था कि बेचारा हाथ से रॉड निकलवाने आया था डॉक्टर ने जान ही निकाल दी। अब कौन रखेगा श्रीचंद के छोटे छोटे तीन बच्चों का ख्याल यह बोलते मौके पर मौजूद कंपनी के कर्मचारी ने आंखे भर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...