मोतिहारी, जून 23 -- आदापुर, एसं। स्थानीय हरपुर थाना क्षेत्र के चिकनी गांव में रविवार की रात एक नव विवाहिता के सिर पर रॉड से प्रहार कर हत्या कर दी गयी है। मृतका का हत्यारा देवर मौके से फरार है। वही, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका की सास, छोटी ननद को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके मायकेवालों को सौंप दिया है। ग्रामीणों के मुताबिक बरवा गांव निवासी मुकेश राम ने अपनी बहन भवानी देवी (19 वर्ष) की शादी चिकनी गांव निवासी भुवन राम के बड़े पुत्र सुजीत कुमार से गत मार्च महीने में किया था। सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था। लेकिन मृतका के बड़े देवर की नियत ठीक नहीं थी। वह लगातार अपनी भाभी भवानी देवी को प्रताडित करता था। बताते है कि आरोपी युवक काफी नशेड़ी स्वभाव का है, जो घटना के तुरंत बाद से फरार है। वहीं, मृतका के...