बस्ती, दिसम्बर 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। लालगंज पुलिस ने पुरानी रंजिश को लेकर हमले के मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। लालगंज थानाक्षेत्र के तिघरा निवासी धर्मेश ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि गत 11 दिसंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे वह भक्तुपुर प्रधान के घर से अपनी स्कूटी लेकर निकला। आरोप है कि रास्ते में पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षियों ने लोहे के रॉड, कुल्हाड़ी आदि लेकर उन्हें बुरी तरह मारापीटा। जिससे उनकी आंख में चोट आई और सिर पर कुल्हाड़ी लगने से गंभीर चोट आई। लोहे की रॉड से पिटाई के कारण उनके बाएं पैर की हड्डी टूट गई। वह बेहोश होकर वहीं पर गिर गए। विपक्षियों ने उन्हें मरा जानकर नदी के किनारे फेंक दिया और चले गए। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर तिघरा निवासी भाजपा नेता रमेश चौधरी, राकेश चौधरी, उमेश ...