रामपुर, मार्च 9 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बीसरा गांव निवासी सुरेंद्र अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी और दस साल के बेटे जर्नेल सिंह के साथ मिलक कोतवाली क्षेत्र के रठौड़ा किसान मेला गए थे। वहां से बापस अपने घर जा रहे थे। रास्ते में शहजादनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव स्थित एक स्कूल के सामने रांग साइड आ रही एक वाहन चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच मौका देख चालक वाहन सहित फरार हो गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तीनों घायलो को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...