शामली, अप्रैल 29 -- शहर के रॉक गोल्ड एकेडमी में मंगलवार को इंटरनेशनल डांस कंपटीशन का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों की नृत्य शैलियों की अद्भुत प्रस्तुति देखने को मिली। कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न संस्कृतियों के बीच सामंजस्य स्थापित करना एवं छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करना था। प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम से 9वी तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिनमें से कई ने पारंपरिक, समकालीन एवं फ्यूजन नृत्य शैलियों की बेहतरीन प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता सिवाच द्वारा दीप प्रज्वलित करके हुआ। निर्णायक मंडल ने निष्पक्ष मूल्यांकन कर विजेताओं की घोषणा की। विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधन एवं शिक्षकों ने इस आयोजन को...