रांची, सितम्बर 20 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। कांके रोड में रॉक गार्डन परिसर में एक एकड़ 58 डिसमील जमीन पर नया वेंडिंग जोन बनेगा। यहां आम लोगों के लिए वाहन पड़ाव की भी सुविधा मिलेगी। नगर निगम इसके लिए तैयारी शुरू करने जा रहा है। प्रस्तावित नए वेंडिंग जोन में कांके रोड के फुटपाथ दुकानदारों को जगह आवंटित की जाएगी। निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने शनिवार को अपर प्रशासक संजय कुमार के साथ गार्डन परिसर में जमीन का मुआयना किया। इसके बाद टीम को वेंडिंग जोन के लिए प्रस्ताव बनाने को कहा। उन्होंने एदलहातू में भी निगम की चार एकड़ 80 डिसमील जमीन के विकास की योजना तैयार करने के निर्देश दिए। अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश उन्होंने कहा कि जमीन की सुरक्षा के लिए पहले चहारदीवारी की जाएगी। परिसर में पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने निगम की जमीन के आसपास से अवैध अति...