चक्रधरपुर, अक्टूबर 9 -- चक्रधरपुर,संवाददाता चक्रधरपुर रेल मंडल के ओड़िशा सीमपवर्ती रॉक्सी रेलवे फाटक में आज एक ट्रक ने फाटक के रेल पटरी में एक ट्रेन के गुजरने का इंतजार कर रहे 7 बाईक, 2 कार और एक आटो को जोरदार ट्क्कर मारी जिससे कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं एक महिला और एक बच्चे की हालत काफी गंभीर बनी बनी हुई है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि राक्सी रेलवे स्टेशन के फाटक की पटरी में पूर्वान्ह में एक ट्रेन आ रही थी। जिससे फाटक में कई बाईक, कार और आटो सड़क पर कतार लगाकर ट्रेन के पास होने का इंतजार में खड़ी थी कि इस बीच एक ट्रक तेज रफ्तार से आई और सड़क पर खड़ी 7 बाईक 2 कार और 1 आटो को रौंदती हुई चली गई। इस घटना से राक्सी फाटक अंचल में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया...