चक्रधरपुर, मई 19 -- चक्रधरपुर,संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के रॉक्सी बिमलगढ़ रेल मार्ग पर देर रात मालगाड़ी के पांच डिब्बे बेपटरी होने से इस मार्ग में ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया। बताया जाता है कि शनिवार देर रात लगभग साढ़े 12 बजे राक्सी बिमलगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच माल लोडिंग के लिए जा रही एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे बैटरी हो गए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआर एम तरुण हुरिया एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच कर बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी में लाने में कार्य में जुट गए। बताया जाता है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद देर रात को ही राजखरसावां, बंडामुंडा और डांगुवापोशी के ट्रैक मेंटेनरों की टीमें मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गई। हैवी क्रेन के माध्यम से बेपटरी हुए डिब्बों को पटरी पर लाने एवं पटरी को दु...