नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- पुरुषों और महिलाओं के लिए फ्लेवर्ड कंडोम बनाने वाली कंपनी अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर रॉकेट बने हुए हैं। दो महीने में कंपनी के शेयर 220 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर शुक्रवार को NSE पर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 469.60 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर करीब 470 रुपये पर पहुंच गए हैं। अनोंदिता मेडिकेयर का आईपीओ 22 अगस्त 2025 को खुला था। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 145 रुपये था। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 475.20 रुपये है। कंपनी के शेयरों ने पहले ही दिन दोगुना कर दिया था लोगों का पैसाअनोंदिता मेडिकेयर (Anondita Medicare) के आईपीओ में शेयर का दाम 145 रुपये था। कंपनी के शेयर 1 सितंबर 2025 को बाजार में 275.50 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले ही दिन अनोंदिता मेडिकेयर के शेय...