नई दिल्ली, मई 27 -- आकाश मिसाइल सिस्टम बनाने वाली कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शेयर रॉकेट सा उड़ रहे हैं। डिफेंस कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1991 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शेयर मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 35 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 897.15 रुपये है। 3 महीने में शेयरों में 100% से ज्यादा की तेजीडिफेंस कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शेयर पिछले तीन महीने में 100 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी इस मिनीरत्न कंपनी के शेयर 28 फरवरी 2025 को 974.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर मंगलवार 27 मई 2025 को 1991 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेय...