नई दिल्ली, मार्च 5 -- एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। अडानी विल्मर के शेयर बुधवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक उछलकर 254 रुपये पर पहुंच गए हैं। अडानी विल्मर ने मंगलवार को कहा है कि उसने चरणबद्ध तरीके से जीडी फूड्स मैन्युफैक्चरिंग (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड को खरीदने के लिए डिफिनिटिव एग्रीमेंट पर दस्तखत किए हैं। जीडी फूड्स का Tops ब्रांड पर मालिकाना हक है। यह डील कई चरण में होगी। अडानी विल्मर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 404 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 231.55 रुपये है। पहले चरण में 80% हिस्सेदारी खरीदेगी अडानी विल्मरअडानी विल्मर (Adani Wilmar) पहले चरण में जीडी फूड्स में 80 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी बाकी बची 20 पर्सेंट हिस्सेदारी को अगले तीन साल में खरीदेगी। 80 पर्सेंट हि...