नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- स्मॉलकैप स्टॉक ओम इंफ्रा में तूफानी तेजी आई है। ओम इंफ्रा के शेयर मंगलवार को BSE में 17 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 143.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। सिविल कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 33 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पिछले पांच साल में कंपनी के शेयर 700 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। दिग्गज निवेशक विजय केडिया का ओम इंफ्रा पर बड़ा दांव है। ओम इंफ्रा के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 185 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 94 रुपये है। विजय केडिया के पास ओम इंफ्रा के 24 लाख शेयरदिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया की ओम इंफ्रा में बड़ी हिस्सेदारी है। विजय केडिया के पास ओम इंफ्रा के 24,00,000 शेयर हैं। केडिया ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्म केडिया सिक्योरिटीज ...