नई दिल्ली, फरवरी 11 -- बाजार में तेज गिरावट के बीच एक छोटी कंपनी टपारिया टूल्स के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। टपारिया टूल्स के शेयर मंगलवार को BSE में 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 14.91 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 15 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। वहीं, एक महीने में कंपनी के शेयर 47 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी ने पिछले 4 साल में छप्परफाड़ डिविडेंड दिया है। कंपनी ने 4 साल में 390 रुपये से अधिक का डिविडेंड शेयरहोल्डर्स को बांटा है। 6 महीने में टपारिया टूल्स के शेयरों में 116% की तेजीटपारिया टूल्स (Taparia Tools) के शेयर पिछले 6 महीने में 116 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 29 अगस्त 2024 को 6.89 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 11 फरवरी 2025 को 14.91...