नई दिल्ली, जून 24 -- Penny Stock: रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी आई है। रतनइंडिया एंटरप्राइजेज के शेयर मंगलवार को 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 61.50 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 27 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले पांच साल में रतनइंडिया एंटरप्राइजेज के शेयरों में 1500 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। रतनइंडिया की सहायक कंपनी ने हासिल किया बड़ा मुकामरतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सहायक कंपनी और देश के प्रमुख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ब्रांड रिवोल्ट मोटर्स ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने हरियाणा के मानेसर में स्थित अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से 50000वीं इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का प्रॉडक्शन किया है। रतनइंडिया एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी रिवोल...