नई दिल्ली, जून 26 -- Alok Industries Ltd: मुकेश अंबानी की कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 10% तक की तेजी देखी गई और यह 21.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। इसका पिछला बंद प्राइस 19.56 रुपये था। शेयरों में लगातार पांचवें सेशन में बढ़त दर्ज की गई। पांच दिन में यह शेयर 8% तक चढ़ा है। बता दें कि मार्च 2025 तक, आरआईएल के पास आलोक इंडस्ट्रीज में 40.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के पास 34.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है।मार्च तिमाही के नतीजे अगर कंपनी के इनकम के मोर्चे पर बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड समर्थित कंपनी ने मार्च 2025 तिमाही (Q4 FY25) में अपना समेकित नेट लॉस घटाकर 74.47 करोड़ रुपये कर दिया, जो Q3 में 272.99 करोड़ रुपये ...