नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- Transformers & Rectifiers India Share: कमजोर बाजार के बावजूद ट्रांसफॉर्मर और रेक्टिफायर इंडिया (TRIL) के शेयर ने शानदार वापसी की है। सोमवार, 15 दिसंबर को शेयर में करीब 11.3% की तेजी देखने को मिली और यह दिन के ऊपरी स्तर Rs.311.85 तक पहुंच गया। सिर्फ दो ट्रेडिंग सेशन में शेयर करीब 30% चढ़ चुका है। इस तेजी को मजबूत ट्रेडिंग वॉल्यूम का भी सपोर्ट मिला। सुबह करीब 11:45 बजे तक BSE और NSE पर मिलाकर 3.4 करोड़ शेयरों का कारोबार हो चुका था, जो इसके साप्ताहिक औसत से लगभग दोगुना है।शेयरों में तेजी की वजह यह उछाल उन निवेशकों के लिए राहत लेकर आया है, जो लंबे समय से शेयर की रिकवरी का इंतजार कर रहे थे। दरअसल, 10 नवंबर से 12 दिसंबर के बीच यह शेयर भारी दबाव में रहा और करीब 40% तक टूट गया था। इस दौरान शेयर ऐसे स्तर पर पहुंच गया था, ज...