नई दिल्ली, मार्च 18 -- मोबिक्विक की पैरेंट कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में रॉकेट सा उछाल आया है। वन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयर मंगलवार को BSE में 20 पर्सेंट उछलकर 298 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में मंगलवार को तगड़ा ट्रेडिंग वॉल्यूम्स देखने को मिला है। वन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयरों में यह उछाल सोमवार को आई तेज गिरावट के बाद आया है। कंपनी के शेयर सोमवार 17 मार्च को 15 पर्सेंट लुढ़ककर 52 हफ्ते के लो लेवल 231.05 रुपये पर पहुंच गए थे। मोबिक्विक, पेमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। खत्म हुआ है तीन महीने का लॉक-इन पीरियडमोबिक्विक (Mobikwik) में तीन महीने का लॉक-इन पीरियड सोमवार 17 मार्च को खत्म हुआ है। लॉक-इन पीरियड खत्म होने वाले दिन कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर जा पहुंचे थे। तीन महीने का लॉक-इन पीरियड खत...