नई दिल्ली, अगस्त 14 -- पहली तिमाही के जबरदस्त नतीजों के बाद मुथूट फाइनेंस के शेयर रॉकेट बन गए हैं। गोल्ड लोन फाइनेंसिंग कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में 11 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 2799 रुपये पर पहुंच गए हैं। मुथूट फाइनेंस के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। कई ब्रोकरेज हाउसेज ने कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस अपग्रेड किया है। मुथूट फाइनेंस के शेयरों को 2950 रुपये तक का टारगेट मिला है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1751.50 रुपये है। 2950 रुपये तक का मिला है टारगेटब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने मुथूट फाइनेंस के शेयरों की रेटिंग अपग्रेड की है। ब्रोकरेज हाउस ने गोल्ड लोन फाइनेंसिंग कंपनी के शेयरों को ओवरवेट रेटिंग दी है। मॉर्गन स्टैनली ने पहले मुथूट फाइनेंस के शेयरों को इक्वलवेट रेटिंग दी थी। ब्रोकरेज हाउस ने...