नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- नवरत्न कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर रॉकेट बन गए हैं। कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। रेलटेल के शेयर सोमवार को BSE में 8 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 407.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक नया ऑर्डर मिलने के बाद आया है। रेलटेल कॉरपोरेशन को बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (BEPC) से करीब 210 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयरों में पिछले 6 महीने में 47 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। नवरत्न कंपनी को मिले ऑर्डर के डीटेल्सस्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, रेलटेल कॉरपोरेशन (RailTel) को बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (BEPC) के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर से एक लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है। यह ऑर्डर पीएम श्री स्कीम के तहत एक प्रोजेक्ट के लिए है, इसका मकसद...