नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- Mukul Agrawal portfolio stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो के दो स्टॉक- पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज और इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी देखी गई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन इन दोनों कंपनियों के शेयर 15% से ज्यादा चढ़ गए। इनमें से एक शेयर में 20 पर्सेंट का अपर सर्किट भी लग गया।शेयर का परफॉर्मेंस इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के शेयर में 15 पर्सेंट की तेजी आई और भाव 315.50 रुपये तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 वीक हाई 423.40 रुपये से अब भी कम है। वहीं, पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज के शेयर की बात करें तो इसमें 20 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा और भाव 1690 रुपये तक पहुंच गया। इस शेयर के 52 हफ्ते का हाई 1,718.05 रुपये है।मुकुल अग्रवाल के पास कितनी हिस्सेदारी? शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आंकड़ों से ...