नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- लोकल सर्च इंजन कंपनी जस्ट डायल के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर सोमवार को करीब 13 पर्सेंट चढ़कर 1039.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। मार्च 2025 तिमाही के जबरदस्त नतीजों के बाद जस्ट डायल के शेयरों में यह तेज उछाल आया है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में जस्ट डायल का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 36.2 पर्सेंट बढ़कर 157.6 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 115.7 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। जस्ट डायल का रेवेन्यू सालाना आधार पर 7 पर्सेंट बढ़कर 289.2 करोड़ रुपये रहा है। FY25 में 584.2 करोड़ रुपये का प्रॉफिटजस्ट डायल (Just Dial) को वित्त वर्ष 2025 में 584.2 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 61 पर्सेंट बढ़ा है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 1141.9 करोड़ रुपय...