नई दिल्ली, मई 8 -- कूलर बनाने वाली कंपनी सिम्फनी के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। सिम्फनी के शेयर गुरुवार को बीएसई में 12 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1341.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। मार्च 2025 तिमाही के शानदार नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में यह तेजी देखने को मिली है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में सिम्फनी का मुनाफा सालाना आधार पर 64.6 पर्सेंट बढ़कर 79 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 48 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। हर शेयर पर 400% का डिविडेंडसिम्फनी का रेवेन्यू मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 47 पर्सेंट बढ़कर 488 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 332 करोड़ रुपये था। कंपनी का इबिट्डा 87.7 पर्सेंट बढ़कर 107 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल की मार्च तिमाही में 57 करोड़ रुपये ...