नई दिल्ली, जनवरी 2 -- इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में शुक्रवार को रॉकेट सी तेजी आई है। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर शुक्रवार को BSE में 9 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 40.91 रुपये पर बंद हुए हैं। नए साल में ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों की शानदार शुरुआत हुई है, दो दिन में कंपनी के शेयर 12 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। वहीं, पिछले 10 ट्रेडिंग सेशंस में ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में 30 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में बढ़ा कंपनी का दबदबाओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) ने एक्सचेंज फाइलिंग में घोषणा की है कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में उसकी बाजार हिस्सेदारी (मार्केट शेयर) में सुधार आया है। दिसंबर 2025 में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़कर 9.3 पर्सेंट रहा...